आज 17 मई को सेवानिवृत्त आईपीएस आलोक पटेरिया का जन्मदिन है। मूलत: मप्र के सागर से ताल्लुकात रखने वाले आलोक पटेरिया की शिक्षा बीई (सिविल), नेशनल डिफेंस कोर्स है। आप भारतीय पुलिस सेवा में 1986 बैच के मप्र कॉडर के अफसर हैं। आपने दमोह, बालाघाट, मुरैना, उज्जैन जिलों की कप्तानी की। आप ईओडब्ल्यू, एसबी ब्रांच में एसपी भी रहे। आप डीआईजी स्पेशल ब्रांच व डीजीपी के स्पेशल स्टॉफ आफिसर भी रहे हैं। नारकोटिक्स आईजी के बाद आप केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर रहे। आप दिल्ली स्थित मप्र भवन के ओएसडी व सिक्योरिटी रहे। जिसके बाद आप सीआईएसएफ दिल्ली में स्पेशल डीजी रहे। सहासिक सेवाओं के लिए आपको 2002 में इंडियन पुलिस मैडल फार मेरीटोरियस   सर्विसेज से भी नवाजा जा चुका है। 2010 में आपको इंडियन पुलिस मैडल फॉर डिस्टींग्यूस सर्विसेज से भी पुरस्कृत किया जा चुका है। मई 2020 में आप पुलिस सेवा से निवृत्त हुए हैं।