आज 19 मई को डीजी जेल अरविंद कुमार का जन्मदिन है। मूलत: हरियाणा के फरीदाबाद से ताल्लुकात रखने वाले अरविंद की शिक्षा बीकॉम एंव एलएलबी है। आप भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच में मप्र कॉडर के अफसर हैं। पुलिस सेवा में आने के बाद आपकी शुरुआती पदस्थापनाएं दंतेवाड़ा, इंदौर सीएसपी, उज्जैन एडिशनल एसपी के रूप में रही। बतौर  पुलिस कप्तान आने सीधी जिले की कमान संभाली।  आप 2001 से 2006 तक प्रतिनियुक्ति पर चंडीगढ़ में रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर रहे। आप बतौर आईजी चंबल रेंज, ग्वालियर रेंज रहे। जिसके बाद आप पुलिस मुख्यालय की चयन व प्रशासन शाखा में आईजी रहे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आप इंडो-तिब्बत बार्डर फोर्स में एडीजी भी रहे हैं। आप दो बार यूएन मिशन के तहत बोस्निया व कोसोवों में विश्व शांति सेना का हिस्सा रहे हैं। सराहनीय सेवाओं के लिए आपको 2007 में इंडियन पुलिस मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विसेज व 2014 में इंडियन पुलिस मैडल फॉर डिस्टींग्यूस सर्विसेज के पदकों से भी नवाजा जा चुका है।